-->




Photo Gallery


जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ग्रीन पेनल इंडस्ट्री द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर को अत्याधुनिक ट्रॉमा एम्बुलेंस भेट की गई. एम्बुलेंस में सभी लाइफ सपोर्ट सुविधाएं, जीवन बचाने को तैयार सुविधाएं इस एंबुलेंस में मौजूद हैं अत्याधुनिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट सुविधाएं स्कूप स्ट्रेचर स्पाइन बोर्ड हेड इमोबिलाइज़र और व्हीलचेयर कम स्ट्रेचर से लैस है विधायक रुद्रपुर माननीय श्री शिव अरोरा तथा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर, डॉ गोविंद सिंह ति‍ति‍याल एवं ग्रीन पेनल के अधिकारीयों द्वारा हरी झंडी दिखा कर एम्बुलेंस को रवाना किया गया I





Catch More Gallery